ताजा हलचल

Covid19: देश एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 3688 नए केस

सांकेतिक फोटो

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

अब यह आंकड़ा 18,684 पर पहुंच गया है. दिल्ली में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,607 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,609 पर पहुंच गई है.

आज यानी 30 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,688 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 29 अप्रैल को 3,377 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 अप्रैल को 3,303 नए मामले सामने आए थे.

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 5 की जान गई है जबकि 2,755 लोग इस बीमारी से ठीक हुए. इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 45 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है.

यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.71 फीसदी रही. गौरतलब है कि अब तक 83.7 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,73,635 जांच की गई.

इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा 5,609 मामले सक्रिय हैं, केरल में 2,862, हरियाणा में 2,438, कर्नाटक में 1,737, महाराष्ट्र में 979 और उत्तरप्रदेश में 1,463 मामले अभी भी सक्रिय हैं.





Exit mobile version