कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्‍तराखंड में कोरोना के 365 नए मामले आए, 801 हुए स्‍वस्‍थ-14 मरीजों की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

गुरुवार को उत्तराखंड में 365 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. हालांकि इस बीच आज राहत भरी खबर यह है कि आज 801 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49268 पहुंच चुका है.

इनमें से 39836 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इस वक्त उत्तराखंड में 8544 एक्टिव केस है. इसके अलावा अब तक उत्तराखंड में 625 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 13, बागेश्वर जिले से 6, चमोली जिले से 41, चंपावत जिले से 14, देहरादून जिले से 62, हरिद्वार जिले से 44, नैनीताल जिले से 50, पौड़ी गढ़वाल से 39. रुद्रप्रयाग से 26, टिहरी गढ़वाल से 1, उधम सिंह नगर से 53 और उत्तरकाशी से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

उत्तराखंड में कुल मिलाकर 474 इलाके सील किए गए हैं. उत्तराखंड में दुख की बात यह है कि कोरोनावायरस 14 लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 49248 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1529
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 638
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1083
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 838
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 13265
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 9405
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5958
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2018
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 1083
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 718
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2319
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8396
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1998

Exit mobile version