देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लहर डरा रही है, कभी कोरोना अपने संक्रमण की स्पीड को तेज तो कभी कम कर रहा हैै जिससे प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन हर दिन कोरोना के नए मामलों की पुष्टि होने का दौर जारी है. आज के ताजा मामलों की रिपोर्ट में दर्ज हुए नए केस कल के मुकाबले 8.2 फीसदी ज्यादा है.
कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती हैं. कोरोना वायरस के आज के नए मामलों का आंकड़ा 3500 के पार निकला है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 3,545 नए मामले सामने आए हैं और 3,549 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. तो वहीं, कोरोना के कारण 27 लोगों की मौत हुई है.
तो वहीं, अब तक देश में कुल 83,98,44,925 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 4,65,918 सैंपल की जांच की गई है. इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल कुल 189.81 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की 16,59,843 खुराक लोगों को दी गई है.
भारत में कोरोना के कुल मामले :
कोरोना संक्रमितों की संख्या : 4,30,94,938
कोरोना सक्रिय मामले : 19,688
कोरोना रिकवरी केस : 4,25,51,248
कुल मौतें : 5,24,002