ताजा हलचल

महाराष्ट्र शीतकालीन सत्र के बीच कोरोना ब्लास्ट, पुलिसवालों सहित 35 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

0

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों के साथ साथ कोविड-19 के भी केस बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र शीतकालीन सत्र के बीच कोरोना ब्लास्ट हुआ है. राज्य शीतकालीन सत्र के बीच पुलिसवालों सहित 35 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

इसके बाद हडकंप मच गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधान भवन की ओर से कहा गया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले 2 दिनों में किए गए 2,300 लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया .

रिपोर्ट में पुलिस कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों 35 लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र की शुरूआत में आठ पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इस दौरान 3 हजार 500 से ज्यादा लोगों के टेस्ट किये गए थे.

बीते 24 घंटे में 1,648 नए केस दर्ज मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 हजार 648 केस दर्ज किए गए हैं और 17 मरीजों की मौत हुई है.

बता दें कि अब राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार 433 लोगों की मौत हुई है. इन सब के बीच सूबे में ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 141 पहुंच गई है.

Exit mobile version