कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 328 नए मामले, अब तक 1080 की मौत

कोरोना वायरस
Advertisement

मंगलवार को उत्तराखंड में 328 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है. खतरे की घंटी जनपद देहरादून के लिए है. जहां हर दिन सर्वाधिक मामले आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 12124 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 1176 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

दून में सबसे ज्यादा 130 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 2, ऊधमसिंह नगर में 27, पिथौरागढ़ में 25 व नैनीताल में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

टिहरी गढ़वाल में 19, उत्तरकाशी में 18, पौड़ी गढ़वाल में 17, चंपावत में 12 व बागेश्वर में भी 11 नए मामले आए हैं.

इसके अलावा अल्मोड़ा में नौ, चमोली में सात व रुद्रप्रयाग में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. अभी तक उत्तराखंड में 66005 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

जिनमें से 60429 स्वस्थ हो गए हैं. हाल में 3955 सक्रिय मरीज हैं और 541 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 1080 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

राज्य में रिकवर हो चुके मरीजों का आंकड़ा 60 हजार से ऊपर चला गया है. संक्रमण के बीच सुकून देने वाली बात है कि रिकवरी दर 1.55 फीसद है.

मंगलवार को भी 505 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिनमें 131 रुद्रप्रयाग, 11 नैनीताल, 76 पौड़ी, 75 देहरादून, 47 चमोली, 24 टिहरी, 21 हरिद्वार, सात पिथौरागढ़ व पांच मरीज बागेश्वर से हैं.

Exit mobile version