भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून की दिसंबर में होने वाली परेड में अंतिम पग पास कर 325 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे। कैडेटों की फाइनल परेड 12 दिसंबर को होगी। इस दौरान मित्र राष्ट्रों के 70 कैडेट भी पास आउट होंगे।
आईएमए की पीओपी 12 दिसंबर को होगी। इसके लिए अकादमी में युद्धा स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जून में हुई परेड कोरोना के चलते सीमित रही थी। हालांकि, इस बार इसे सामान्य दिनों की तरह व्यापक रूप दिया जा रहा है।
आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पीओपी में इस बार आर्मी बैंड प्रस्तुति कई वर्ष बाद जोड़ी गई। वहीं पीओपी से पहले लाइट एंड साउंड शो भी कराया जाएगा।
कैडेटों की अवार्ड और डिग्री वितरण समारोह की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई है। पीओपी में डिप्टी आर्मी चीफ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं।