कानपुर में बढ़ने लगी है जीका वायरस के मामले, मिले 30 नए मामले-60 हुई संक्रमितों की संख्या

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित होने के 30 और नए मामले सामने आए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ ही जिले में संक्रमण की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.

संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं हैं. गत 23 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना (IAF) के एक वारंट ऑफिसर में जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कानपुर में इस वायरस से संक्रमित होने का यह पहला केस था.

जिलाधिकारी वीजी अय्यर ने कहा कि कानपुर में जीका वायरस से 30 और लोग संक्रमित हुए हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी और वायरस की जांच के लिए घर—घर जाकर नमूने लेना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिये त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है इसलिए इनसे छुटकारा पाना जरूरी है.

स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी टीम को सैंपल की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा चाकेरी रेलवे स्टेशन के आसपास विशेष निगरानी की जा रही है. इसी इलाके में जीका वायरस के सर्वाधिक मामले मिले हैं.

अधिकारी इस संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक एवं स्वच्छता अभियान पर जोर दे रहे हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने आस-पास मच्छरों को पैदा न होने दें.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article