मध्य प्रदेश के गुना के आरोन थाना क्षेत्र के जंगल में शिकारियों ने कत्लेआम मचाया है. काले हिरन के शिकारियों ने गुना के आरोन थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल व आरक्षक समेत 3 पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी.
गुना के एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम पर शिकारियों ने अचानक से हमला किया जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मृतकों के नाम सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम हैं.
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं भिडंत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास पर आज आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.
गुना जिले के अधिकारी भी इस दौरान वर्चुअल माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी ने बलिदान दे दिया. अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग काला हिरण का शिकार करने आए हैं, जिसके बाद पुलिस गुना के आरोन इलाके में शिकारियों पर दबिश देने पहुंची और, इसी दौरान शिकारी औऱ पुलिस आमने सामने आ गए. शिकारियों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया औऱ दनादन फायर कर दिए. घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.