ताजा हलचल

यूपी: लखनऊ में बड़ा हादसा, चार मंजिला एक इमारत ढही-मलबे में दबे 20 से ज्यादा लोग, 3 शव बरामद

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां वजीर हसनगंज रोड पर चार मंजिला एक इमारत ढह गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में 7 परिवार रहा करते थे. इस हादसे के बाद मलबे से 3 शव निकाले गए हैं, वहीं कम से कम 20 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. कई अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए.’

Exit mobile version