कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 285 नए मामले, 7 की मौत-एक्टिव केस 5217

सांकेतिक फोटो

मंगलवार को उत्तराखंड में 285 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही दुखद बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है. है इस वक्त उत्तराखंड में 5217 एक्टिव केस हैं.

बीते 24 घंटे की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 34, बागेश्वर जिले से छह, चमोली जिले से 50, चंपावत जिले से आठ, देहरादून जिले से 86, हरिद्वार जिले से 22, नैनीताल जिले से 18, पौड़ी गढ़वाल से 9, पिथौरागढ़ जिले से 7, रुद्रप्रयाग जिले से 5, टिहरी गढ़वाल से 13, उधम सिंह नगर से 21 और उत्तरकाशी से 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से उत्तराखंड में सात लोगों की मौत हुई है, ये सभी मौत देहरादून में हुई है.

Exit mobile version