कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब तक देश भर में 269 डॉक्टर की कोरोना से मौत

देश में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स खासकर डॉक्टर्स पर पर ज्यादा फोकस है. उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार वैक्सीन डोज दी जा रही है.

दु:खद यह है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब तक देश भर में 269 डॉक्टर की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. पहली लहर में 748 डॉक्टर के कोरोना चपेट में आने से मौत हुई थी.

बताते चलें कि देश भर में अब तक 18 करोड़ 40 लाख 53 हजार 149 लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. बावजूद इसके लोग कोरोना (Corona) की चपेट में खूब तेजी से भी आ रहे हैं.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की माने तो देशभर में कोरोना की सेकंड वेब में अब तक 269 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. वहीं, पहली कोरोना लहर में 748 डॉक्टर की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा डॉक्टर की मौत बिहार राज्य में हुई है. वहां पर 78 डॉक्टरों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश तो तीसर नंबर पर दिल्ली शामिल है. उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली मेें 28 डॉक्टर की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इसके बाद आंध्र प्रदेश में 22, तेलंगना में 19, महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में 14-14, तमिलनाडु में 11, उड़ीसा में 10, कर्नाटक में 8, मध्यप्रदेश में 5 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आसाम, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर में 3-3, गुजरात, हरियाणा, केरला, त्रिपुरा व उत्तराखंड में 2-2, गोवा व पुडुचेरी में 1-1 डॉक्टर की मौत हो चुकी है. वही दो अन्य डॉक्टरों का अभी तक पता नहीं चला है कि किस राज्य में उनकी मौत हुई है?

बताते चलें कि देश भर में अब तक 2,78,719 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 33 लाख 53 हजार 765 है. अब तक दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 मरीज ठीक हो चुके हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles