Covid19: उत्तराखंड में मिले 263 नए संक्रमित, सात की मौत


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रफ्तार धीमी पड़ गई है. लेकिन मरीजों की मौतें थम नहीं रही है. बीते 24 घंटे के भीतर सात कोरोना मरीजों की मौत और 263 नए संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. कुल संक्रमितों की संख्या 91544 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 13423 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 263 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोविड जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की रफ्तार धीमी पड़ी है.

देहरादून जिले में 73 कोरोना मरीज मिले हैं. नैनीताल में 65, हरिद्वार में 27, ऊधमसिंह नगर में 23, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 13, उत्तरकाशी में 11, टिहरी में नौ, चमोली में नौ, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, अल्मोड़ा में चार और चंपावत जिले में चार संक्रमित मिले हैं.

प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन, एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक, गौतम हास्पिटल रुद्रपुर में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है.

प्रदेश में अब तक 1522 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 463 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन्हें मिला कर 84461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 4364 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से प्रदेश की रिकवरी दर 92.26 प्रतिशत हो गई है. 

मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles