उत्तराखंड में शनिवार को 257 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. इससे पहले विगत 16 जनवरी 2021 को राज्य में 226 कोरोना संक्रमित मिले थे.
विभागीय आंकड़ों की मानें तो कोरोना के सबसे ज्यादा 126 मामले देहरादून जिले में आए हैं जबकि हरिद्वार में 73 और टिहरी में 15 केसों की पहचान हुई है. नैनीताल में 12,यूएसनगर में 10,पौड़ी में पांच,उत्तरकाशी में चार और पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं.
अल्मोड़ा में दो और चमोली जिले में एक केस आया है. राहत की बात है कि बागेश्वर जिले में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
वर्तमान में प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99515 पहुंच गया है. जिसमें से 94983 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1709 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, शनिवार को 67 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है और 1339 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है.
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए श्रीनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देलचौरी में तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीणों को टीका लगाया गया. डा. अनिशा राणा ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में 189 लोगों ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा का टीका लगवाया.