Covid19: उत्तराखंड में सामने आए 243 नए मामले, 09 की मौत

उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68458 हो गई है. हालांकि, इनमें से 62555 अबतक ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 4184 केस एक्टिव हैं, जबकि 1116 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 603 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

बागेश्वर में 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीके सक्सेना ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के 135 सैंपल भेजे गए हैं. अब तक कुल 31402 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जिले में कोरोना के 1001 पॉजिटिव केस आए हैं.

वहीं, 917 मरीज स्वस्थ होने के बाद कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शेष 76 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. साथ ही आठ व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ऊधमसिंहनगर जिले में दस नए मामले सामने आए हैं. काशीपुर में सर्वाधिक आठ लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि बाजपुर और रुद्रपुर में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया. एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि काशीपुर निवासी 87 वर्षीय वृद्ध प्रोस्टेट ग्रंथि के कैंसर से पीड़ित थे.

कैंसर अंतिम चरण में होने के दौरान ही वह कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार सुबह आठ बजे मौत हो गई. वहीं, जिला अस्पताल रुद्रपुर के प्रमुख अधीक्षक डॉ. रवींद्र सिंह सामंत ने बताया कि वायरोलॉजी लैब में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, जिसमें नियमित रूप से लगभग 200 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles