रविवार को उत्तराखंड 243 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि कई दिनों से यह आंकड़ा हर रोज चार सौ से ऊपर जा रहा था. प्रदेश में रविवार को सबसे ज्यादा 97 मामले देहरादून में सामने आए हैं.
देहरादून में सबसे ज्यादा 97 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा हरिद्वार में 54, पौड़ी गढ़वाल में 21, नैनीताल में 14, उत्तरकाशी में 12, ऊधमसिंह नगर व टिहरी गढ़वाल में 11-11 और रुद्रप्रयाग में 10 नए मामले आए हैं.
वहीं चंपावत में सात, चमोली में तीन, अल्मोड़ा में दो और बागेश्वर में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. पिथौरागढ़ में कोई नया मामला नहीं है.
अब तक प्रदेश में 6527 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 59719 स्वस्थ हो गए हैं. 3972 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 523 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं. वहीं, 155 स्वस्थ हुए हैं, जबकि दो की मौत हुई है.
उत्तराखंड में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65279 हो गई है. हालांकि, इनमें से 59719 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 3972 केस एक्टिव हैं, जबकि 1065 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 523 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 1065 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.63 फीसद है.