Covid19: उत्तराखंड में मिले 24 नए मामले, 37 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए है. वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. गुरुवार को 37 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. फिलहाल राज्य में 418 सक्रिय मामले हैं.

गुरुवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजाें की संख्या 342526 हो गई है. जिनमें से कुल 328695 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी तक कुल 7369 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 

गुरुवार को अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और टिहरी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और उत्तरकाशी जिले में तीन, चमोली और हरिद्वार जिले में एक, चंपावत, नैनीताल और रुप्रद्रयाग जिले  में दो व पौड़ी जिले में चार संक्रमित मिले हैं.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

Topics

    More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles