उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 51 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले, वहीं 02 की मृत्यु हुई है. इसके अलावा सुखद बात यह भी है कि कुल मिलाकर 205 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 932 एक्टिव केस रह गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 22294 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं तीन जिलों अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है.
वहीं, बागेश्वर में तीन, चमोली में एक, चंपावत में दो, देहरादून में 15, हरिद्वार में सात, नैनीताल में 11, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में दो, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में सात मामले सामने आए हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341230 हो गई है. इनमें से 326968 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7341 लोगों की जान जा चुकी है.