यूक्रेन संकट के चलते विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम, यूक्रेन में भी हेल्पलाइन स्थापित

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है. मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास में 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है. 1800118797 टोल फ्री नंबर है.

फोन नंबर इस प्रकार हैं:

+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905

फैक्स संख्या है:

+91 11 23088124

ईमेल

situationroom@mea.gov.in

इसके अलावा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की हेल्पलाइन स्थापित की है, जिसे नीचे दिए गए संपर्क विवरण के अनुसार एक्सेस किया जा सकता है:

24*7 आपातकालीन हेल्पलाइन

+380 997300428
+380 997300483

मेल

cons1.kyiv@mea.gov.in

वेबसाइट

www.eoiukraine.gov.in

रूस के आक्रमण के खतरे के बीच यूक्रेन में इंदौर के कम से कम 25 विद्यार्थी फंस गए हैं और उनके चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी में मदद की गुहार की है. इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में इंदौर के करीब 25 लोगों ने मुझसे संपर्क कर मुझे बताया है कि यूक्रेन में पढ़ रही उनकी संतानें वहां फंसी हुई हैं. रूस के आक्रमण के खतरे के चलते ये विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं.

लालवानी ने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इन विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने इस विषय में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र भी लिखा है. इंदौर के चिंतित परिजनों में शामिल अखिलेश राव ने बताया कि उनका बेटा प्रणय राव यूक्रेन की टर्नोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है.

उन्होंने कहा कि रूसी आक्रमण के खतरे के कारण मैं यूक्रेन में अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. राव ने बताया कि यूक्रेन में उनके बेटे की तरह इंदौर और इसके आस-पास के करीब 25 मेडिकल विद्यार्थी फंसे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article