Covid19: उत्तराखंड में मिले 222 नए कोरोना के मामले, अब तक 62550 लोग संक्रमण की जद में

कोरोना के लिहाज से नवंबर के पहले दिन भी कुछ राहत रही. रविवार को उत्तराखंड में 222 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अच्छी बात ये है कि रविवार को पॉजिटिविटी दर 2.08 फीसद रही है.

बता दें कि अब तक उत्तराखंड में 62550 लोग संक्रमण की जद में आए हैं. जिनमें 57101 इस बीमारी को मात दे चुके हैं. वर्तमान में 3914 एक्टिव केस हैं, जबकि 508 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को निजी व सरकारी लैब से कुल 10637 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. जिनमें 10415 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जनपद पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 48 लोग संक्रमित मिले हैं.

वहीं देहरादून में भी 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा हरिद्वार में 37, नैनीताल में 32, टिहरी गढ़वाल में 19 व रुद्रप्रयाग में 12 नए मामले हैं.

ऊधमसिंहनगर में 8, उत्तरकाशी में सात, चंपावत में छह, चमोली में पांच और बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भी 2-2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अल्मोड़ा में कोरोना का कोई नया मामला नहीं है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे ज्यादा सुकून इस बात का है कि रिकवरी दर अब लगातार नब्बे फीसद से ऊपर बनी हुई है.

रविवार को भी विभिन्न जिलों में 178 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें 56 देहरादून, 40 रुद्रप्रयाग, 25 अल्मोड़ा, 18 चमोली, 11 नैनीताल, 8 उत्तरकाशी, 7 हरिद्वार, 6 पौड़ी, पांच टिहरी व दो मरीज पिथौरागढ़ से हैं. वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी दर 91.29 फीसद है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles