Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटो में मिले 2071 कोरोना संक्रमित, 7051 लोग हुए स्वस्थ

सोमवार को उत्तराखंड में 2071 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. हालांकि मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 95 लोगों कोरोनावायरस संक्रमित से मौत हुई है .

इसके अलावा बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 7051 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. एक्टिव केस के मामले में भी अब कमी आने लगी है. उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 49579 एक्टिव हैं. आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बात करें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 82, बागेश्वर जिले से 32, चमोली जिले से 175, चंपावत जिले थे 42, देहरादून जिले से 423, हरिद्वार जिले से 264, नैनीताल जिले से 223, पौड़ी गढ़वाल से 164, पिथौरागढ़ से 64, रुद्रप्रयाग से 114, टिहरी गढ़वाल से 48, उधम सिंह नगर से 355 और उत्तरकाशी जिले से 85 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

वही आज स्वस्थ होने वाले लोगों की बात करें तो अल्मोड़ा जिले से 40, बागेश्वर जिले से 180, चमोली जिले से 266, चंपावत जिले से 73, देहरादून जिले से 3512, हरिद्वार जिले से 545, नैनीताल से 841, पौड़ी गढ़वाल से 190, पिथौरागढ़ से 344, रुद्रप्रयाग से 258, टिहरी गढ़वाल से 322, उधम सिंह नगर से 325 और उत्तरकाशी जिले से 155 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles