देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही यहां के दून स्कूल में दो छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों छात्रों को हॉस्टल में आईसोलेट कर दिया है. वहीं उनके संपर्क में आए छात्रों की भी जांच कराई जा रही है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने दून स्कूल में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन से समन्वय बनाकर संपर्क में आए छात्रों की जानकारी ली गई है.
उनके भी टेस्ट कराए जा रहे हैं एहतियात के तौर पर छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है वही स्कूल एवं हॉस्टल परिसर में सैनिटाइजेशन कराया गया है. कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन किये जाने को कहा गया है. उधर स्कूल प्रबंधन ने अभी किसी तरह की जानकारी नहीं दी है.