ताजा हलचल

ओवैसी की सीएम आदित्यनाथ को चुनौती, यदि सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे में साबित करें मैं पाक समर्थक हूं’

असदुद्दीन ओवैसी

पटना| बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है. राज्य में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी दलों का एक-दूसरे पर हमला बढ़ता जा रहा है. बिहार में एनडीए के लिए यूपी के सीएम योगी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

अपनी चुनावी रैलियों में उन्होंने कांग्रेस, राजद सहित महागठबंधन के दलों एवं अन्य मोर्चों पर तीखा हमला बोला है. अपनी एक चुनावी रैली में सीएम योगी ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला बोला.

सीएम योगी के इस आरोप का अब हैदराबाद के सांसद ने जवाब दिया है. ओवैसी ने योगी को चुनौती दी है कि वह उन्हें पाकिस्तान समर्थक साबित करें.

अपने एक ट्वीट में ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान समर्थक की बात साबित करने के लिए मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूं. यदि वह सही मायने में योगी हैं तो वह 24 घंटे में इसे साबित करके दिखाएं. यह उनकी निराशा दिखाता है.

क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मैं जब पाकिस्तान गया था तो वहां पर भारतीय लोकतंत्र के बारे में बात की.’ अपनी एक चुनावी रैली में योगी ने कहा है कि राहुल गांधी और ओवैसी पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं.

Exit mobile version