कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में घट रहे एक्टिव केस-24 घंटे में मिले 1942 मामले-52 की मौत

0
कोरोना

शुक्रवार को उत्तराखंड में 1942 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले और 7028 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 52 लोगों की मौत हुई है. अब उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या भी काफी घट गई है.

उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 33994 एक्टिव केस हैं. आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 13,2 बागेश्वर जिले से 92, चमोली जिले से 103, चंपावत जिले से 51, देहरादून जिले से 421, हरिद्वार जिले से 295, नैनीताल जिले से 204, पौड़ी गढ़वाल से 93, पिथौरागढ़ से 78, रुद्रप्रयाग से 77, टिहरी गढ़वाल से 154, उधम सिंह नगर से 167 और उत्तरकाशी जिले से 75 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. आज अच्छी खबर यह है कि बीते 24 घंटे में 7028 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं.

बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 307, बागेश्वर जिले से 147, चमोली जिले से 102, चंपावत जिले से 90, देहरादून जिले से 847, हरिद्वार के लिए से 456, नैनीताल जिले से 543, पौड़ी गढ़वाल से 682, पिथौरागढ़ से 206, रुद्रप्रयाग से 222, टिहरी गढ़वाल से 1569, उधम सिंह नगर से 1779 और उत्तरकाशी से 78 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version