18 से 44 उम्र वालों को मिलेगा वैक्सीन चुनने का विकल्प, लेकिन…

नई दिल्ली| 16 जनवरी से देश में शुरू कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान अब तक वैक्सीन चुनने का विकल्प नहीं दिया गया है. लोगों को वही वैक्सीन लगवानी पड़ती थी जो वैक्सीन सेंटर पर मौजूद हो. लेकिन अब 18 से 44 उम्र समूह के लोगों के पास प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीन चुनने का विकल्प मौजूद होगा. यह बात कोविन ऐप चीफ आरएस शर्मा ने कही है.

शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि वैक्सीन चुनने का विकल्प अब भी सिर्फ प्राइवेट सेंटर पर ही मौजूद होगा. वो कहते हैं-सरकारी सेंटर्स पर अब भी उपलब्ध वैक्सीन के हिसाब से ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही इस बात का विशेष खयाल भी रखना होगा कि दूसरा डोज भी उसी वैक्सीन का लें जिसका पहला डोज लिया है. वहीं प्राइवेट सेंटर्स को ये बताना होगा कि उनके पास कौन सी वैक्सीन मौजूद है और उसका रेट क्या है. कोविन ऐप पर प्राइवेट सेंटर्स पर मौजूद वैक्सीन और उसकी कीमत प्रदर्शित की जाएगी.

1 मई से वैक्सीन उत्पादक 50 प्रतिशत वैक्सीन सीधे राज्यों और प्राइवेट प्लेयर्स को बेच सकेंगे. बाकी का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार के पास जाएगा. इसके जरिए केंद्र सरकार 45+ वालों, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन पूर्ववत जारी रखेगी.

सरकारी सेंटर्स पर शुरुआत से फ्री वैक्सीन दी जा रही है. वहीं प्राइवेट सेंटर्स पर एक डोज के वैक्सीनेशन की फीस 250 रुपए है. 18 से 44 आयु समूह के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन खरीदनी होगी. हालांकि कई राज्य सरकारों ने घोषणा कर दी है कि सरकारी सेंटर्स पर इस आयु समूह के लोगों का फ्री में वैक्सीनेशन किया जाएगा.

जो लोग प्राइवेट में वैक्सीन लगवाएंगे उन्हें पैसे देने होंगे. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी वैक्सीन के एक डोज की कीमत राज्य सरकारों के लिए 300 रुपए रखी है. वहीं प्राइवेट में ये 600 रुपए की मिलेगी. वहीं कोवैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज के हिसाब से राज्य सरकारों को दी जाएगी. प्राइवेट में इसकी एक डोज की कीमत 1200 रुपए होगी.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी...

सुप्रीमकोर्ट से क्रिश्चियन मिशेल को राहत, मिली जमानत

मंगलवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में सुप्रीम...

हल्द्वानी: मंडी के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत-एक घायल

हल्द्वानी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने...

Topics

More

    सीएम धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी...

    सुप्रीमकोर्ट से क्रिश्चियन मिशेल को राहत, मिली जमानत

    मंगलवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में सुप्रीम...

    हल्द्वानी: मंडी के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत-एक घायल

    हल्द्वानी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने...

    कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा,18 लोग घायल

    कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा...

    ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह

    ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे,...

    Related Articles