उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार देर रात शताब्दी बस और टेंपो में भिड़ंत हो गई. इसमें अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है. घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है. इनमें 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गए.
आनन-फानन में रेस्क्यू टीम और पुलिस ने लोडर के जरिए कई घायलों को हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया है. मौके पर अभी भी रेस्क्यू जारी है. उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी. इसमें करीब 115 लोग सवार थे. कानपुर से 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर के पास सामने आ रही टेंपो बीच में फंस गई और ये हादसा हो गया. टेंपो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं कानपुर के हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है.
इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की सहायता राशि और वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का भी एलान किया है.