ताजा हलचल

फिलीपीन्‍स में सेना का एक विमान हादसे का शिकार, 17 की मौत-40 घायल

तस्वीर साभार: Twitter
Advertisement

मनीला|… फिलीपीन्‍स में एक विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत की आशंका है. फिलीपीन्‍स का सैन्‍य विमान सी-130 हादसे का शिकार हुआ है, जिसमें यात्रा के दौरान 92 लोग सवार थे. ये सभी सैन्‍यकर्मी थे. फिलीपीन्‍स सेना के प्रमुख की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 40 लोगों को बचाया गया है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

हादसे के बाद विमान में आग लग गई. आग की उठती लपटें और धुओं का गुबार दुर्घटना की भयावहता को बयां करती है. सोशल मीडिया पर कई तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनमें दुर्घटनास्‍थल पर उठती आग की लपटों और धुएं को गुबार को देखा जा सकता है. विमान हादसा फिलीपीन्स के सुलु प्रांत में पहाड़ी कस्बे पाटीकुल के एक गांव में हुआ. बचाए गए लोगों को मलबे से निकाला गया है.

यह हादसा फिलीपीन्‍स वायुसेना के विमान सी-130 के रनवे पर उतरने से ठीक पहले हुआ.फिलीपीन्‍स के रक्षा मंत्री ने बताया है कि विमान में 92 लोग सवार थे. इससे पहले विमान सवारों की संख्‍या 85 बताई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 40 लोगों को मलबों से बचाया गया है, जबकि 17 शव बरामद किए गए हैं. विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को ले जा रहा था.

Exit mobile version