उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शनिवार को प्रदेश के 16 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
इधर, विभिन्न जनपदों में पांच मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में फिलवक्त कोरोना के 158 सक्रिय मामले हैं. देहरादून में सबसे ज्यादा 113 सक्रिय मामले हैं. टिहरी व चमोली में कोई सक्रिय मामला नहीं है.
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 12 हजार 628 सैंपल की जांच हुई. इनमें महज 0.13 प्रतिशत की दर से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें हरिद्वार में चार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.
जबकि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 158 हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 96.01 पर स्थिर है.