क्राइम

महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत

सांकेतिक फोटो

महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जलगांव जिले में एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस का कहना है कि यवाल तालुका स्थित किनगांव के पास यह हादसा हुआ. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान शेख हुसैन शेख (30), सरफाज कसम तंडावी (32), नरेंद्र वामन बाघ (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तदवई (20), संदीप युवराज भारेराव (27), अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भारेराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सारदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाघ (3), संगीता अशोक बाग (35), समनबाई इंगले (24), कामाबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तदवई (53) के रूप में हुई है.

Exit mobile version