ताजा हलचल

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस रुकने से भारत और अमेरिका में 147 उड़ानें रद्द, बुकिंग ठप

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में आई बड़ी तकनीकी खामी के कारण भारत और अमेरिका समेत कई देशों की एयरलाइंस बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इस आउटेज के चलते कई एयरलाइंस की फ्लाइटें कैंसिल हो गईं और उनकी फ्लाइट बुकिंग, चेक-इन, और कैंसिलेशन सेवाएं बाधित हो गईं।

रिपोर्ट के अनुसार, Frontier, Allegiant, और SunCountry जैसी प्रमुख एयरलाइंस भी इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई हैं। Frontier ने पुष्टि की है कि वे सामान्य परिचालन को बहाल करने की प्रक्रिया में हैं। भारत में, इंडिगो, आकाशा, और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने भी अपनी सेवाओं में आई रुकावट के बारे में एडवाइजरी जारी की है।

फ्रंटियर ने पहले ही बता दिया था कि एक “माइक्रोसॉफ्ट तकनीकी खराबी” के कारण उनके संचालन पर अस्थायी प्रभाव पड़ा है। इसी तरह, सनकंट्री ने बताया कि एक थर्ड पार्टी वेंडर की समस्याओं के कारण उनकी बुकिंग और चेक-इन सेवाओं पर असर पड़ा है।

वहीं, एलीगेंट ने सीएनएन को सूचित किया कि माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर में तकनीकी समस्याओं के चलते उनकी वेबसाइट भी डाउन हो गई है।

Exit mobile version