कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में मिले 611 नए संक्रमित, 13 की मौत

कोरोना
Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में 611 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं,13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. कुल संक्रमितों की संख्या 87 हजार के पार हो गई है. वर्तमान में 5517 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 16350 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 237 संक्रमित मरीज मिले हैं.

अल्मोड़ा 49 बागेश्वर 06, चमोली में 34, चंपावत में 18, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 101, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 43 नए मरीज मिले हैं. 

प्रदेश में अब तक 1439 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 655 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इन्हें मिला कर अब तक 79341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.



Exit mobile version