कुमाऊं अल्‍मोड़ा

 Covid19: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 347 नए संक्रमित, 13 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर


उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हुई और 347 नए संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 89218 हो गई है. वहीं, 5444 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है. प्रदेश में अब तक 1476 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं, 416 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन्हें मिला कर 81154 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. 

सबसे ज्‍यादा 152 मामले देहरादून से आए. इसके अलावा 53 नैनीताल, 42 हरिद्वार, 36 उत्‍तरकाशी, 20 ऊधम सिंह नगर, 19 पिथौरागढ़, 15 बागेश्‍वर, 11 पौड़ी और 9 मामले चंपावत से आए. वहीं, राज्‍य में अबतक 89218 मामले आ चुके हैं, इनमें से 81154 स्‍वस्‍‍थ हुए.

Exit mobile version