रविवार रात देहरादून के वसंत विहार स्थित नशा मुक्ति केंद्र से 12 युवक खिड़की तोड़कर फरार हो गए है, जिसमें 4 लोग अपने घर पहुंच गए हैं लेकिन आठ अभी भी फरार है. पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी हुई है.
वसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र इंजीनियर्स एन्क्लेव फेस-2 में कुछ युवक नशा छुड़ाने के लिए आए थे.
रविवार को शाम करीब पांच बजे 12 युवक मौका पाकर केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया.
केंद्र के संचालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने फरार हुए सभी युवकों के दस्तावेज मांगे और उनके घर पर संपर्क किया गया.
इस बीच पता चला कि देर रात तक चार युवक अपने घर सुरक्षित पहुंच गए, जबकि आठ अभी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि केंद्र के संचालन संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई तो वह सही पाए गए. युवकों के भागने संबंधी कारणों की भी जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले पांच जुलाई को क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र स्थित नशामुक्ति केंद्र से चार युवतियां फरार हो गई थीं. पुलिस ने जब युवतियों को होटल से बरामद किया तो पता लगा कि केंद्र का संचालक एक युवती से दुष्कर्म कर रहा था.
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित और मामले से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी थी और शहर के नशामुक्ति केंद्रों की जांच कर रही है.