ताजा हलचल

राज्यसभा के 12 सांसद निलंबित, कांग्रेस के 6, शिवसेना-टीएमसी के 2-2

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
Advertisement

सदन में हंगामे को लेकर राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही इन 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है. कांग्रेस के 6, शिवसेना-टीएमसी के 2-2 और एक सीपीएम और एक सीपीआई सांसद को निलंबित किया गया है.

विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा. इन सांसदों को सदन के पिछले सत्र में अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है.

एलामाराम करीम- सीपीएम, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह- कांग्रेस, बिनॉय विश्वम- सीपीआई, डोला सेन और शांता छेत्री- टीएमसी, प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई- शिवसेना वर्तमान सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित रहेंगे.

Exit mobile version