गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1192 नए मामले आए. इनमें से 533 ठीक हुए, जबकि कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई. सबसे ज्यादा 430 मामले देहरादून, नैनीताल 203 जबकि हरिद्वार से 149 मामले आए.
इसके अलावा 117 ऊधम सिंह नगर, 67 चमोली, 52 पौड़ी, 39 उत्तरकाशी, 30 अल्मोड़ा, 19 टिहरी, 15 रुद्रप्रयाग, 13 बागेश्वर, जबकि चंपावत से नौ मामले आए.
वहीं, राज्य में अबतक कुल पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 37139 पहुंच चुकी है, जबकि 24810 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 460 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं, प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें एम्स ऋषिकेश में आठ, दून मेडिकल कॉलेज में एक, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में दो, बेस अस्पताल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दमतोड़ा है.
वहीं, 533 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है. इन्हें मिला कर अब तक 24810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.