ताजा हलचल

Padma Awards 2021: राष्ट्रपति कोविंद ने 119 विभूतियों को पद्म अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें लिस्ट

फोटो साभार -ANI
Advertisement

इस साल देश के करीब 119 विभूतियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन विभूतियों को सम्मानित किया. इनमें से कई हस्तियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 हस्तियों को पद्म भूषण और 102 शख्सियतों को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

आज सम्मानित किए जाने वाले लोगों में 29 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा 16 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत पद्म सम्मान दिया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की तेजतर्रर नेता सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया था. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के दिवंगत नेता राम विलास पासवान को भी पद्म अवॉर्ड से दिया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, उनकी पत्नी संगीता जेटली को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अवार्ड सौंपा.

Exit mobile version