क्राइम

आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत-पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

0
सांकेतिक फोटो

भरतपुर| आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब खड़ी बस में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस दौरान बस में मौजूद श्रद्धालुओं में से 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, 12 लोग घायल हो गए है.

वहीं बस में बैठे कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस भावनगर से मथुरा के लिए जा रही थी, जो कि रास्ते में रिफ्रेश टाइम के लिए रोकी गई थी. वहीं भरतपुर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक रिफ्रेश टाइम के लिए 5 मिनट के लिए रुकी बस में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार लोगों को कुछ सोचने का समय ही नहीं मिला. एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस के मुताबिक आगरा-जयपुर एनएच पर यह बस हादसा लखनपुर थाना इलाके के हंतरा गांव के पास हुआ है. यह बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. इधर, घटना के बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने मृतकों की संख्या 11 बताई है.

एएनआई ने भरतपुर बस हादसे में घायलों का वीडियो शेयर करते हुए जिले के एसपी का बयान साझा किया है. भरतपुर एसपी मृदुल कछवा के मुताबिक, बस एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. कुछ लोग मामूली रूप से भी जख्मी हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.

Exit mobile version