क्राइम

मुंबई में बारिश का कहर, चेंबूर में दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत

फोटो साभार -ANI

एक बार फिर भारी बारिश मायानगरी के लिए आफत बन गई. मुंबई में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी भर गया है, जिसके कारण सड़कों पर जलसैलाब देखा जा रहा है.

इसी बीच अब खबर आई है कि भारी बारिश के कारण चेंबूर में दीवार गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम अभी भी जारी है.

मुंबई में शनिवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हनुमान नगर से लेकर कांदीवाली तक के इलाके में घुटनों तक पानी भर गया है. बारिश के कारण लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं.

गांधी मार्केट इलाके में पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है.

Exit mobile version