उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी, 11आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी हुए इधर से उधर

0
सीएम रावत

देहरादून| उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 11 आईएएस अधिकारियों और एक पीसीएस अधिकारी के कार्य दायित्वों में फेरबदल किया गया है.

नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल को पदभार मुक्त कर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन आयुक्त स्वास्थ्य तथा मिशन निदेशक एनएचएम का जिम्मा दिया गया है.

वहीं, डीएम पौड़ी धीराज सिंह गबर्याल को पद भार मुक्त कर डीएम नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विजय कुमार जोगदंडे पौड़ी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को भी उनके पदभार से मुक्त किया गया है. उन्हें अब अपर सचिव, विद्यालय शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को जिलाधिकारी चंपावत के पदभार से मुक्त कर अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईएएस आनंद स्वरूप को अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी से मुक्त कर पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version