हल्द्वानी| देशभर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर चल रहे विवाद की गूंज उत्तराखंड के हल्द्वानी भी पहुंच गई है. यहां हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे कुछ बच्चों पर दूसरे समुदाय के कुछ युवाओं ने हमला बोल दिया. इसके बाद यहां माहौल गर्म हो गया. मामला हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर शीशमहल के पास का है, जहां 3 बच्चे पास के मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ कर घर लौट रहे थे.
बताया गया है कि मंदिर से लौट रहे बच्चे एक जूस की रेहड़ी पर रुककर जूस पीने लगे. बच्चों के गले में भगवा रंग का गमछा पड़ा हुआ था. इसी दौरान कुछ बाइक सवार वहां पर आकर रुक गए. इन बाइक सवारों ने जूस पी रहे बच्चों को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता कर हमला बोल दिया. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद कई बाइक सवार और मौके पर पहुंच गए.
आरोप है कि यह बाइक सवार युवक दूसरे समुदाय से थे, जिनके हाथों में तमंचा, सरिया और अन्य धारदार हथियार थे. इन बाइक सवारों ने स्थानीय लोगों पर हमले की कोशिश की और पत्थर बरसाए. जिसके बाद विवाद गहरा गया. मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों को मिली बखेड़ा खड़ा हो गया. हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला भी मौके पर पहुंच गए.
रौतेला के मुताबिक कुछ अराजक तत्व हल्द्वानी का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि हिंदू समाज इस पूरे मसले पर नहीं झुकेगा, क्योंकि अब सहनशीलता की सारी हदें पार हो रही हैं. अगर विवाद ऐसा ही बढ़ा तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. इस दौरान बवाल बढ़ने की आशंका के चलते पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है. नैनीताल जिले के एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने दावा किया है कि पुलिस किसी भी असामाजिक व्यक्ति को नहीं छोड़ेगी. घटना में शामिल एक-एक शख्स की गिरफ्तारी होगी. एसपी क्राइम के मुताबिक पुलिस ने थाना काठगोदाम में आईपीसी की धारा 147, 149, 153 ए, 323, 504 506, 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
साभार-न्यूज़ 18