हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (30 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें

Advertisement
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/maa-purnagirir.mp3

01 आज से उत्तराखंड के चंपावत में विश्व प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला शुरू हो जाएगा। मेला अधिकारी एएमए राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत प्रवेश द्वार ठुलीगाड़ में पूजा-अर्चना कर मेले का उद्घाटन करेंगे।

02 उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 की दूसरी लहर अब तेजी से बढ़ने लगी है लोग कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव के तरीकों में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं यही वजह है कि फिर से एक बार हालात चिंताजनक हो गए हैं उत्तराखंड के ऋषिकेश में होटल ताज में एक साथ 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया

03 मंगलवार को नए कोविड केसों के आंकड़े में 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। होली के दिन कम टैस्टिंग होने की भी इसकी वजह हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1,20,95,855 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 56,211 नए केस सामने आए। 

Exit mobile version