हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (30 -01 – 2021) सुनिए अब तक की ख़ास खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/01/khabree-30.01.2021.mp3

01 – संसद में बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने सभी पार्टी के नेताओं से कहा कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है. उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र तोमर की बात दोहारना चाहूंगा. भले ही सरकार और किसान आम सहमति पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन हम किसानों के सामनेे विकल्प रख रहे हैं.

02 – बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, यहां की राजनीति में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. टीएमसी के कई नेता भाजपा में पहले ही आ चुके हैं, अब और कई बड़े नेताओं के भाजपा में आने के लगभग पूरे आसार हैं. तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता और बंगाल राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

03 – कोरोना महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण (Corona Vaccination) की शुरुआत हो चुकी है. हेल्थ वर्कर्स के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू करने को कहा है. साथ ही कोविशिल्ड और कोवैक्सिन दोनों टीकों को उपयोग करने की सलाह दी.

04 – केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 2 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने प्रस्तावित अनशन को रद्द कर दिया है.

05 – कोविड जांच सहित स्वास्थ्य परीक्षण में सामान्य तौर पर स्वस्थ पाए जाने वाले यात्री ही हरिद्वार कुंभ के लिए अपने गंतव्य स्थान से रवाना हो पाएंगे। बिना जांच और बीमार यात्रियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए राज्य की तरफ से सभी राज्यों को पत्र भेज दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version