हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (29 -01 – 2021) सुनिए अब तक के ख़ास समाचार

Advertisement
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/01/aaj-ke-smachar-29.01.2021.mp3

01 – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत जारी है. हजारों की संख्या में किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यहां जुटे हैं. यहां पर नेताओं का भी जमावड़ा है. RLD नेता जयंत चौधरी भी मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं.

02- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर बवाल हुआ है. यहां आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ स्थानीय निवासी प्रदर्शन करने आए और इसी बीच दोनों गुटों में संघर्ष हो गया. अलीपुर के एसएचओ पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया है, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

03- बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा नेताओं के दौरे तेजी से होने लगे हैं. गृहमंत्री अमित शाह शनिवार के दिन यानी 30 जनवरी को दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं.

Exit mobile version