हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (25 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/25-.03.2021-jana-hai.mp3

01 मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल के रॉ मेटेरियल में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। मिल की तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग के विकराल रूप को देखते हुए मिलकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। करीब 11 बजे अग्निशमन विभाग को मिल में आग लगने की सूचना मिली। आनन-फानन फायरकर्मी तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे।

02 प्रदेश सरकार ने विधिवत तौर पर हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। कुंभ मेला अवधि एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ही रखी गई है। हरिद्वार कुंभ मेला यूं तो मकर संक्रांति से शुरू हो चुका है। लेकिन कोरोना के कारण पैदा हालात के चलते प्रदेश सरकार ने अब तक मेला का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था। अब करीब तीन महीने की देरी के बाद, गुरुवार को शहरी विकास विभाग ने मेला क्षेत्र को अधिसूचित कर दिया है।

03 कोरोना के बावजूद चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। मई में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने एडवांस बुकिंग शुरू करा दी है। अकेले जीएमवीएन को ही दो करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। जबकि प्राइवेट होटलों की संख्या अलग है। इससे चार धाम यात्रा से जुड़े होटल कारोबारी उत्साहित हैं।

04 कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने स्वयं टि्वटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘अन्तोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया।’ रावत के अलावा, उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version