हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (25 -03 -2021) सुनिए देश की कुछ ख़ास खबरे

Advertisement
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/desh-or-duniya-25.03.2021.mp3

01 कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर देश में बढ़ गया है. करीब पांच महीने के बाद भारत में एक दिन में 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो फिर से 2020 के उस संकट भरे वक्त की याद दिलाते हैं. कोरोना की इस ताजा लहर में कई तथ्य ऐसे हैं, जो डराने वाले हैं. इनमें सबसे अहम है भारत में कोरोना के डबल म्यूटेंट और वेरिएंट का पाया जाना. 

02 गाल में 27 मार्च को पहले चरण के 30 सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लेकर आज शाम चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. इसी सिलसिले में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवती बांकुरा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें चुनावों में जीत का पूरा भरोसा है. बंगाल में सरकार बीजेपी की ही बनेगी. इससे पहले टीएमसी से राज्यसभा सांसद रहे मिथुन चक्रवती ने कुछ ही समय पहले बीजेपी ज्वाइन की है. 

03 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावना है. इस ओर पहल की जा रही है. इस संबंध में अंतिम निर्णय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक के दौरान लिये जाने की उम्मीद है.

Exit mobile version