हैलो उत्तराखंड

फटाफट खबरें (25 -02 -2021) सुनिए उत्तराखंड की मुख्य खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/uttrakhand-25.mp3

01 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात प्रस्ताव आए जिसपर मंत्रियों की सहमति हुई। बैठक में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना पर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। संस्कृत शिक्षा विभाग के 57 शिक्षकों को 155 शिक्षकों में समायोजित किया गया। कृषि मंडी में अध्यक्ष एक बार ही नॉमिनेट किया जा सकेगा जबकि वन भूमि पर दी गयी लीज के नवीनीकरण ओर नई लीज की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है।

02 – उत्तराखंड रोडवेज की बसों में गढ़वाल, कुमाऊं के साथ यूपी के कई रूटों का सफर महंगा हो गया है। लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। बसों के किराया में पांच रुपये से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को टोल टैक्स देना पड़ रहा है।

03 – उत्तराखंड के चमोली जिले में रैणी तपोवन की 7 फरवरी को आयी आपदा में लापता व्यक्तियों को मृत घोषित करने के लिए प्रक्रिया जारी की गई है। डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु प्रक्रिया निर्धारण के लिए उन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में आपदा प्रभावित स्थानों के स्थायी निवासी व आपदा प्रभावित स्थान के निकटवर्ती स्थानों के स्थाई निवासी, जो आपदा के समय आपदा प्रभावित स्थानों में निवासरत थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version