हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (24 -02-2021) सुनिए उत्तराखंड की मुख्य खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/24.02.2021.mp3

01 -महाकुंभ में होने वाले पहले शाही स्नान के लिए अखाड़ों का स्नान का क्रम और समय तय कर लिया गया है। सबसे पहले जूना अखाड़ा शाही स्नान करेगा। सुबह 11 बजे से लेकर 11:30 बजे तक स्नान करने का समय जूना अखाड़ा और उनके सहयोगी अखाड़े को दिया गया है। अखाड़ों को 30 मिनट का समय ब्रह्कुंड हरकी पैड़ी में दिया जा रहा है। 1 बजे से 1:30 के बीच पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संत स्नान करेंगे। जबकि श्री महानिर्वाणी अखाड़ा 4 बजे से 4:30 बजे के बीच स्नान करेगा।

02 -टैक्सी और मैक्सी वाहन मालिकों और चालकों को चारधाम यात्रा के दौरान ग्रीन कार्ड के लिए एआरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभागीय वेबसाइट पर ग्रीन कार्ड ऑनलाइन जारी होगा। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ने ग्रीन कार्ड का दबाव कम करने के लिए यह व्यवस्था की है। वाहन मालिक किसी भी साइबर कैफे या खुद के कंप्यूटर से विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद ग्रीन कार्ड का प्रिंट निकालकर साथ में रख सकते हैं। आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि चारधाम यात्रा में 9 प्लस 1 यानी 10 सीटर वाहनों के ग्रीन कार्ड ऑनलाइन जारी होंगे।

03 -उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा के सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को सेवा नियमावली के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जिला जज देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जज का निलंबन आदेश जारी हुआ। आदेश में कहा गया है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक श्रीवास्तव के खिलाफ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ एक अपराध में आरोपी चंद्रमोहन सेठी के निजी वाहन से जाने की शिकायत मिली थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version