हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (20 -02 -2021) सुनिए उत्तराखंड की महत्वपूर्ण खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/khabr-uttrakhand-ki.mp3

01 उत्तराखंड के कोटाबाग से 70 किमी दूर अमगढ़ी गांव से भागी पांच बेटियों ने पिता पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। बेटियों का आरोप है कि पिता शराब के नशे में लंबे समय से शोषण कर रहा है, इससे परेशान होकर वह घर से भाग निकलीं। कालाढूंगी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला राजस्व पुलिस को सौंपा है।

02 पेट्रोल-डीजल के दामों ने जनता को परेशान किया हुआ। अब कभी भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच सकता है।राजधानी देहरादून में शनिवार को पेट्रोल 89.33 और डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बता दें कि देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

03 कुंभ के दौरान उन विशाल लकड़ियों का विशेष महत्व होता है जिन पर अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित होती है। मेलाधिकारी ने सबसे पहले बैरागी अखाड़ों में स्थापित होने वाली धर्मध्वजा के लिए लकड़ियां सौंपी। धर्मध्वजा स्थापित होने के बाद ही अखाड़ों में कुंभ के मांगलिक कार्य प्रारंभ होते हैं।

04 ऋषिगंगा घाटी में बनी झील का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों और एसडीआरएफ कर्मियों का दल रवाना हो गया है। दल वहां रुक कर झील से पैदा होने वाले खतरों का आंकलन करने के साथ ही इसके समाधान के उपाय भी बताएगा। एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि दल में कुल 14 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही साजो सामान ले जाने हेतु 10 पोर्टर भी भेजे गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version