देश

फटाफट समाचार (15- 01-2021): सुने उत्तराखंड की खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/01/uttrakhand-ki-khabre-15.01.2021.mp3

01 हाइकोर्ट नैनीताल ने उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा हाल में जारी पुलिस सेवा नियमावली 2018 (संशोधन सेवा नियमावली 2019) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि सभी प्रमोशन याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगे।
सुनवाई के लिए 17 मार्च की तिथि नियत की गई है।

02 शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती अपना 65वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण राजनीतिक घोषणा की है. उन्‍होंने यूपी और उत्‍तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी और उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी.

03 सीएम रावत ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि दी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है.

04 उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा एक रणनीति के तहत सभी चुनावों में मोदी बनाम स्थानीय का फॉर्मूला अपना रही है। इसका लाभ भाजपा को मिल रहा है। भाजपा की इस रणनीति के खिलाफ कांग्रेस में चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट करने का उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इससे कई समस्याएं दूर होंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version