हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (13 – 02 – 2021) सुनिए अब तक की खास खबरे

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/13.02.2021.mp3

01 उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित तपोवन सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास आज शनिवार को सातवें दिन भी जारी रहा। बचाव दल सुरंग में छेद करने में कामयाब रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन की बड़ी टनल में से मलबे को हटाया जा रहा है। सुरंग को करीब 140 मीटर खोदा जा चुका है।

02 भारत-नेपाल सीमा के झूलापुल अब पूर्व की तरह ही सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। भारत और नेपाल के प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इससे नेपाल से पढ़ाने के लिए भारत आने वाले छात्र-छात्राओं को राहत मिली है।

भारत-नेपाल प्रशासन ने झूलापुल खुलने का समय बदल दिया है। इसके बाद नेपाल के विद्यार्थियों के हित को देखते हुए समय में परिवर्तन किया है। पूर्व तक झूलापुल सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुल रहा था।

03 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. पिछले छह साल की तपस्या और चुनाव की तैयारी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम 200 फीसदी जीतेंगे. हमारा मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन एक बात बता दूं कि हमारी पार्टी है कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी चला आए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version