01 शुभेंदु अधिकारी ने आज नंदीग्राम में अपने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता इस मौके पर मौजूद थे और पार्टी ने जबरदस्त तैयारी भी की थी शुभेंदु को मैदान में उतारने की. स्मृति इरानी ने इस मौके पर जनता को सम्बोधित किया कर नारा दिया – ‘कह रहा है नंदीग्राम, जय-जय श्रीराम…’ केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा
02 भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिये हैं. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह महज दूसरी खिलाड़ी हैं. मिताली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे तीसरे वनडे में यह मुकाम हासिल किया.
03 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है. नागपुर के बाद अब अकोला में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. अकोला में शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
04 पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव की शुरुआत से पहले दिल्ली में अमृत वर्षा भी हुई है। वरुण देव ने आशीर्वाद दिया है। दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर हम गांधी जी की कर्मस्थली पर हम इतिहास बनते देख रहे हैं।